सिवनी में पिंडरई-बुट्टे मार्ग पर दिखी टाइगर फैमिली: 4 शावकों के साथ बाघिन ने किया रोड पार, कार चालक ने बनाया वीडियो – Seoni News

सिवनी में पिंडरई-बुट्टे मार्ग पर दिखी टाइगर फैमिली:  4 शावकों के साथ बाघिन ने किया रोड पार, कार चालक ने बनाया वीडियो – Seoni News



पेंच टाइगर रिजर्व के पास सड़क पर विचरते नजर आए बाघिन और शावक

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर जोन के पास एक अभूतपूर्व और रोमांचक दृश्य सामने आया, जब एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ रात के समय सड़क पर विचरण करती नजर आई। यह दृश्य पिंडरई-बुट्टे मार्ग पर दिखाई दिया और वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने इ

.

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बाघिन और उसके करीब 7 महीने के चार शावक काफी देर तक सड़क पर इधर-उधर घूमते रहे और फिर जंगल की ओर लौट गए। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर राहगीर हैरान रह गए लेकिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।

पेंच टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह स्थान दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत आता है और पेंच के रुखड़ बफर क्षेत्र से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है। यह क्षेत्र वैसे भी वन्यजीवों की आवाजाही के लिए जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल बाघिन की पहचान स्पष्ट नहीं है, लेकिन विभाग के पास मौजूद बाघों और बाघिनों की फोटो से मिलान करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि यह परिवार पेंच के ही जंगलों से संबंधित है।

वन विभाग ने स्थानीय नागरिकों और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि यह इलाका बाघों की सक्रियता वाला है और रात्रि में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।



Source link