बारिश के कारण शहडोल, सीधी और सतना जिले की सीमा पर स्थित बाणसागर डैम के 8 गेट खोले गए हैं। डैम प्रशासन ने जल स्तर में तेज वृद्धि के कारण यह कदम उठाया है।
.
बांध से 3331 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे सीधी जिले के 35 गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने तटीय गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने लोगों को सोन नदी के किनारों से दूर रहने की सलाह दी है।
इन गावों में अलर्ट जारी
खतरे की जद में आए गांवों में शिकारगंज, बाघड़, बरदैला, चोभरा, झाला, डिठौरा, सजहा, कंधवार, भितरी, गुजडेर, चंदरेह, झगरी, पोस्ता और खैरा शामिल हैं। प्रशासन ने राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी हैं। बचाव कार्यों के लिए नाव, टॉर्च और प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
गेट खुलने से सोन नदी का पानी बढ़ रहा है।
48 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी जारी
बांध प्रशासन ने गेट नंबर 6 से 13 तक खोले हैं। जलस्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और केवल आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।