स्वच्छता में लगातार सातवीं बार देश में अव्वल और अब सुपर लीग में भी पहले नंबर पर रहे इंदौर को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा पर जोरदार जश्न मनाया जा रहा है।
.
कार्यक्रम में निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और मेयर पुष्यमित्र भार्गव सफाईकर्मियों का सम्मान करेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के साथ कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है।