Last Updated:
Happy Birthday Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. नेशनल क्रश कही जाने वाली स्मृति का कप्तान बनना तय है.स्मृति मंधाना देश की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में …और पढ़ें
स्मृति मंधाना आज, 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
हाइलाइट्स
- स्मृति मंधाना आजअपना जन्मदिन मना रही हैं.
- भारत के लिए 263 मैच खेल चुकी हैं मंधाना.
- टीम इंडिया का अगला कप्तान बनना तय.
स्मृति मंधाना भारत की सबसे लोकप्रिय और अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक हैं. वे पिछले कई साल से टीम की उप कप्तान हैं. 28 साल की स्मृति के पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है. वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बतौर कप्तान डब्ल्यूपीएल में चैंपियन बना चुकी हैं.भारतीय टीम के लिए भी कई बार कप्तानी कर चुकी हैं. अगर एक-दो साल बाद वे टीम इंडिया की नियमित तौर पर कप्तानी करती दिखें तो हैरान नहीं होना चाहिए.
स्मृति मंधाना बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं. उन्हें ग्रेड A+ में रखा गया है. इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना लगभग 50 लाख रुपए मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें मैच फीस के रूप में लाखों रुपए मिलते हैं. बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए देता है. इन क्रिकेटरों की एक वनडे मैच की फीस 6 लाख और एक टी20 मैच की फीस 3 लाख रुपए है.
आरसीबी से 3.40 करोड़ का करार
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तान हैं. आरसीबी से उनका करार 3.40 करोड़ रुपए का है. आरसीबी ने उनकी कप्तानी में 2024 में डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था.
स्मृति मंधाना कई बड़ी कंपनियों के साथ जुड़ी हैं, जो उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा हैं. वे नाइकी, प्यूमा, और बोर्नविटा जैसी ब्रॉन्ड एंडोर्स करती हैं. उन्होंने हेल्थकेयर ब्रॉन्ड जैसे डाबर और फूड कंपनियों के साथ भी करार किए हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें