हंटर-क्लासिक 350 नहीं खरीदनी? ये हैंं रेट्रो बाइक्स के लिए 5 सबसे धांसू ऑप्शंस

हंटर-क्लासिक 350 नहीं खरीदनी? ये हैंं रेट्रो बाइक्स के लिए 5 सबसे धांसू ऑप्शंस


नई दिल्ली. रेट्रो मोटरसाइकिलें हमेशा से ही मांग में रही हैं, क्योंकि सभी एज ग्रुप के राइडर्स को क्लासिक लुक पसंद आता है. रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 इस सेगमेंट में लीडर है, हंटर भी इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर बाइक है. लेकिन, अगर आप क्लासिक या हंटर 350 लेने में दिलचस्पी नहीं रखते तो भी इस सेगमेंट में आपके पास कई ऑप्शंस हैं. आइए, नजर डालते हैं.

बुलेट 350
हम शुरुआत करते हैं रॉयल एनफील्ड के ही एक और मॉडल बुलेट 350 से. अगर आप रॉयल एनफील्ड फैमिली का मॉडल लेना चाहते हैं में ही रहना चाहते हैं तो बुलेट 350 एक अच्छा ऑप्शन है. बुलेट 350 की कीमत 1.76 लाख रुपये से 2.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 270 मिमी रियर डिस्क है.

रोनिन
रोनिन का इंजन हंटर 350 से छोटा है, इसमें 225.9 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है, लेकिन 7,750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी और 3,750 आरपीएम पर 19.93 एनएम टॉर्क के साथ यह रॉयल एनफील्ड के मुकाबले में खड़ा है. हंटर 350 की तरह, रोनिन में भी 17-इंच के अलॉय व्हील्स और डुअल-चैनल एबीएस है.

जावा 42
जावा 42 में 295 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 27 बीएचपी और 26.84 एनएम टॉर्क देता है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसमें ट्विन एग्जॉस्ट और डुअल-चैनल एबीएस है. जावा 42 में फ्रंट में 18-इंच और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें अनोखा डिज़ाइन है जिसमें हैंडलबार्स, इंजन, अलॉय व्हील्स और हेडलाइट वाइज़र जैसे कई हिस्से ब्लैक-आउट हैं. इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.

ट्रायम्फ
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने स्पीड टी4 को नए डुअल-टोन रंगों के साथ अपडेट किया है, जिसकी कीमत 2.03 लाख रुपये है, जबकि सिंगल टोन की कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 398.15 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,000 आरपीएम पर 30.6 बीएचपी और 5,000 आरपीएम पर 36 एनएम टॉर्क देता है.

सीबी350 आरएस
होंडा की रेट्रो मोटरसाइकिल, सीबी350 आरएस, दो ट्रिम्स में उपलब्ध है – डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो. इस बाइक में 348.36 सीसी का इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 21 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और एक एनालॉग मीटर है जिसमें मल्टीफंक्शनल एलसीडी स्क्रीन है जो गियर और इको इंडिकेटर, समय और फ्यूल गेज दिखाती है.



Source link