होने वाले बच्चों के पापा बनोगे …पाक अभिनेत्री ने क्रिकेटर को दिया था ऑफर

होने वाले बच्चों के पापा बनोगे …पाक अभिनेत्री ने क्रिकेटर को दिया था ऑफर


Last Updated:

Pakistani actress Sehar Shinwari and Jimmy Neesham awkward interaction: पाकिस्तान की अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम को सोशल मीडिया पर पूछा था क्या मेरे बच्चों के पिता बनोगे.

पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने जिमी नीशम से पूछा था मेरे बच्चों के पापा बनोगे.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय चेहरा हैं. इस कीवी स्टार को उनके फैंस हाजिर जवाबी के लिए जानते हैं. उनको कई बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ जाता है जिसमें जवाब ना दिया तो फजीहत हो जाए और गलत रिप्लाई दिया तो किरकिरी होने की पूरी संभावना होती है. ऐसे ही एक मौके पर वो फंसते नजर आ रहे थे जब पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने सीधा पूछ लिया था कि क्या वो उनके होने वाले बच्चों के पापा बनेंगे. इसका जवाब जो जिमी ने दिया वो गजब था.

पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को ट्रोल करने का पूरा इंतजाम कर लिया था लेकिन जिमी नीशम इससे चालाकी से बच निकले. ये वाकया साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल का है. इंग्लैंड के खिलाफ बाउंड्री काउंट के कारण हारने के बाद ऑलराउंडर और भी ज्यादा पॉपुलर हो गए थे. टीम की हार के बाद सहानभूति मिल रही थी और तभी पाकिस्तानी अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने उनको ये ऑफर दे डाला.



Source link