Last Updated:
Burhanpur Cheapest Clothes Market: कमल टॉकीज क्षेत्र के दुकानदार पंकज शाह और योगेश महाजन ने लोकल 18 को बताया कि यह काफी पुराना कपड़ा बाजार है. इसे सबसे सस्ता बाजार भी कहा जाता है. मार्केट में 100 रुपये से कपड़े…और पढ़ें
लोकल 18 की टीम ने जब कमल टॉकीज क्षेत्र के दुकानदार पंकज शाह और योगेश महाजन से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह काफी पुराना और सबसे सस्ता कपड़ा बाजार है. यहां पर 100 रुपये से कपड़े मिलना शुरू हो जाते हैं. हर उम्र का व्यक्ति यहां खरीदारी के लिए पहुंचता है. यहां केवल 500 रुपये में थैला भरकर कपड़े मिल जाएंगे.
बाजार में मुंबई, कोलकाता और दिल्ली से आता है सामान
दुकानदारों का कहना है कि हम ये सामान मुंबई, कोलकाता और दिल्ली से मंगवाते हैं. हमें भी अन्य जगहों के मुकाबले सस्ता सामान मिलता है, लिहाजा हम लोग भी कम कीमत पर ही सामान मुहैया कराते हैं. मुनाफा कम रखते हैं. इस बाजार में आपको शर्ट-पैंट, टी-शर्ट, टॉप, लेगिंग, सलवार-कुर्ती सहित बच्चों के कपड़े और कई तरह के अन्य आइटम्स भी मिल जाएंगे. बुरहानपुर ही नहीं बल्कि दूरदराज से लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं और बेहद कम खर्च में झोला भर-भरकर कपड़े और अन्य सामान ले जाते हैं.