Exclusive Video: जबलपुर में चमत्कार! जलाभिषेक करते ही ‘शिवलिंग’ पी रहा जल

Exclusive Video: जबलपुर में चमत्कार! जलाभिषेक करते ही ‘शिवलिंग’ पी रहा जल


Last Updated:

Sawan 2025: तैराकी के बाद वह नर्मदा नदी के दूसरे छोर पर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करते थे. एक दिन जब वह जल अर्पित कर रहे थे, तब एक शिवलिंग नर्मदा का जल चढ़ाते ही जल पीता जा रहा था और फौरन सूखता भी जा रहा था. उसी…और पढ़ें

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चमत्कार देखने को मिला है. यहां जब भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं, तो भोलेनाथ सारा जल पी ले रहे हैं. दरअसल यह मामला जबलपुर के गोरखपुर का है, जहां एक घर में स्थापित भोलेनाथ अब आस्था का केंद्र बन गए हैं. श्रद्धालु इसे महादेव का चमत्कार बता रहे हैं. भोलेनाथ के जल पीने की खबर जैसे ही फैली, श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा. लोकल 18 की टीम गोरखपुर स्थित श्रद्धालु गुलाब गुप्ता के घर पहुंची, जहां गुलाब परिवार समेत शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने भोलेनाथ का नर्मदा के जल से अभिषेक किया, वैसे ही शिवलिंग जल ग्रहण लगे. इतना ही नहीं, शिवलिंग पर उन्होंने ॐ भी बनाया. तीन से चार सेकंड में ही बनाया गया ॐ गायब हो गया.

श्रद्धालु गुलाब गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि यह शिवलिंग नर्मदा का प्रसाद है. आज से करीब 55 साल पहले उन्हें यह शिवलिंग नर्मदा के जिलहरी घाट में मिला था. तब वह प्रतिदिन तैराकी करने जाया करते थे. तैराकी करने के बाद नर्मदा के दूसरे छोर पर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करते थे. इसी दौरान एक दिन जब जल अर्पित कर रहे थे, तब एक शिवलिंग नर्मदा जल चढ़ाते ही जल पीता जा रहा था और तुरंत सूखता जा रहा था. उसी दिन भोलेनाथ पर अटूट विश्वास हुआ. यही महादेव का आशीर्वाद था.

सावन में इन खास चीजों से करें शिव की पूजा, मिलेगी रोगों से मुक्ति और धन-समृद्धि, जान लें पूजन विधि

श्रद्धालु बोले- विश्वास ही नहीं हो रहा है
शिवलिंग के जल पीने की खबरों के बीच इसे देखने पहुंचे श्रद्धालु ऋषभ दुबे ने लोकल 18 से कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है. वास्तव में भक्ति में ही शक्ति है. आज तक ऐसा नहीं देखा कि शिवलिंग पर जल अर्पित करते ही वह सारा जल ग्रहण कर ले रहा है. यह भोलेनाथ की महिमा है और किसी करिश्मे से कम नहीं है. नर्मदा के कण-कण में शंकर विराजमान हैं, जिसका साक्षात उदाहरण देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु गुलाब गुप्ता के गोरखपुर में शारदा टॉकीज स्थित घर पर अब श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है.

homeajab-gajab

Exclusive Video: जबलपुर में चमत्कार! जलाभिषेक करते ही ‘शिवलिंग’ पी रहा जल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link