ICC एनुअल मीटिंग: लॉस एंजिलिस ओलिंपिक क्वालिफिकेशन तय करने के लिए नया ग्रुप बनेगा; इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम आयु 15 साल होगी

ICC एनुअल मीटिंग:  लॉस एंजिलिस ओलिंपिक क्वालिफिकेशन तय करने के लिए नया ग्रुप बनेगा; इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की न्यूनतम आयु 15 साल होगी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • New Group To Be Formed To Decide Los Angeles Olympic Qualification; Minimum Age To Play International Cricket To Be 15

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

LA ओलिंपिक में क्रिकेट का शेड्यूल 15 जुलाई को जारी किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने का फैसला किया है। इसमें क्रिकेट के हर फॉर्मेट की संरचना और 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया शामिल है।

यह भी तय हुआ कि सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष रहेगी, लेकिन विशेष मामलों में इसकी समीक्षा की जा सकती है। यह फैसले शुक्रवार (18 जुलाई) को सिंगापुर में हुई मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की बैठक में लिए गए।

नया वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा

शनिवार को एक वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा। इस ग्रुप में CEC और बोर्ड के सदस्य शामिल होंगे। इसका मुख्य काम 2028 ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन का तरीका सुझाना होगा। ICC का मानना है कि रैंकिंग के आधार पर टीमें चुनी जा सकती हैं, लेकिन जय शाह की अध्यक्षता वाली ICC ने यह निर्णय वर्किंग ग्रुप पर छोड़ दिया है।

कुछ लोग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट कराने का सुझाव दे रहे हैं, लेकिन समय की कमी और व्यस्त फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के कारण यह मुश्किल है। फिर भी, ग्रुप से सभी संभावित विकल्पों की जांच करने को कहा जाएगा। अगर रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन का सुझाव आता है, तो ग्रुप को रैंकिंग की अंतिम तारीख भी बतानी होगी।

इंटरनेशनल प्लेयर्स की उम्र कम से कम 15 साल होगी

नए CEO संजोग गुप्ता की अध्यक्षता वाली बैठक में यह भी बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष रहेगी, जैसा कि ICC की मेडिकल सलाहकार समिति ने सुझाया था। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है।

संजोग गुप्ता 7 जुलाई को ICC के नए CEO बनाए गए थे।

संजोग गुप्ता 7 जुलाई को ICC के नए CEO बनाए गए थे।

ओलिंपिक में 6 मेंस और 6 विमेंस टीमें भाग लेंगी

ओलिंपिक में केवल 6 पुरुष और 6 महिला टीमें भाग लेंगी। टेस्ट क्रिकेट के 2-तैयार सिस्टम पर CEC में कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन माना जा रहा है कि वर्किंग ग्रुप से इस पर सुझाव मांगा जाएगा। साथ ही, ग्रुप से वनडे और टी20 फॉर्मेट में बदलाव के लिए भी सिफारिशें देने को कहा जाएगा।

USA क्रिकेट पर फैसला शनिवार को शनिवार को

ICC बोर्ड USA क्रिकेट (USAC) के भविष्य पर फैसला लेगा। हाल ही में एक नॉर्मलाइजेशन कमेटी ने USA का दौरा किया और USAC से इस्तीफा देने को कहा, लेकिन USAC के कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया है। चूंकि ओलिंपिक USA में होने वाले हैं, इसलिए यह फैसला बहुत महत्वपूर्ण होगा।

कुछ ऐसी हो सकती हैं ओलिंपिक क्वालिफिकेशन प्रक्रिया

2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक के लिए क्रिकेट की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पर ICC ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है। ICC ने एक वर्किंग ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है, जो क्वालिफिकेशन का तरीका सुझाएगा। इस ग्रुप को सभी संभावित विकल्पों की जांच करने को कहा गया है, जिसमें दो मुख्य सुझाव हैं:

  • रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन: ICC का मानना है कि टीमें ICC रैंकिंग के आधार पर चुनी जा सकती हैं। अगर यह तरीका अपनाया जाता है, तो वर्किंग ग्रुप को रैंकिंग की अंतिम तारीख भी सुझानी होगी।
  • क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट: कुछ लोग अलग से एक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट कराने का सुझाव दे रहे हैं। हालांकि, व्यस्त फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) और समय की कमी के कारण यह विकल्प मुश्किल लगता है।

खबरें और भी हैं…



Source link