तकनीकी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते अवसरों और उद्योगों की बदलती ज़रूरतों को देखते हुए IIT Bombay ने दो नए प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और साइबर सिक्योरिटी लॉन्च किए हैं. इन पाठ्यक्रमों को आईआईटी बॉम्बे की ट्रस्ट लैब (TRUST Lab) द्वारा डिज़ाइन और संचालित किया गया है. खास बात यह है कि ये कोर्स केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि वर्किंग प्रोफेशनल्स और शिक्षकों के लिए भी उपलब्ध हैं. यानी कोई भी व्यक्ति जो इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करना चाहता है, वह इनमें दाखिला ले सकता है.
शुरुआत से लेकर एडवांस तक
इसके बाद एडवांस्ड विषयों PHP, MERN Stack (MongoDB, Express.js, React, Node.js) Django with React की ओर बढ़ते हैं.
प्रैक्टिकल प्रैक्टिस और प्रोजेक्ट
साप्ताहिक लैब असाइनमेंट, क्लाउड डिप्लॉयमेंट, टेस्टिंग और CI/CD पाइपलाइन जैसे मॉड्यूल इस कोर्स को इंडस्ट्री के हिसाब से बेहद प्रैक्टिकल बनाते हैं.
भविष्य में क्या और जोड़ा जाएगा?
क्लाउड कंप्यूटिंग
सिस्टम प्रोग्रामिंग
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
आईआईटी के इस कोर्स में ऐसे मिलेगा दाखिला
हर कोर्स पर्सनल रूप से किया जा सकता है. कम से कम 3 कोर्स पूरे करने पर प्रोफेशनल सर्टिफिकेट मिलेगा. कोर्स को 2 साल के भीतर पूरा करना ज़रूरी है. कोई केंद्रीकृत परीक्षा नहीं है. चयन शैक्षणिक रिकॉर्ड, स्टेटमेंट ऑफ पर्पज़ और अनुशंसा पत्रों के आधार पर होगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
फीस कितनी है?
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट- 19,000 रुपये से 36,000 रुपये
साइबर सिक्योरिटी- 36,000 रुपये से 72,000 रुपये
आवेदन की अंतिम तिथि
ये भी पढ़ें…