भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. भगवान हनुमान से आशीर्वाद लेना मैनचेस्टर टेस्ट से पहले एक शानदार फैसला रहा, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत बराबरी हासिल करना चाहता है.
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गूंजी हनुमान चालीसा
भारतीय क्रिकेट टीम को चौथे टेस्ट की तैयारी के लिए लगभग एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय मिल गया है. टीम इंडिया ने अगले हफ्ते से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की तैयारी के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. रेवस्पोर्ट्ज़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से हनुमान चालीसा की आवाज आ रही है. भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग सेशन शुरू करने से पहले ड्रेसिंग रूम में भगवान हनुमान की स्तुति करने वाला भजन ‘हनुमान चालीसा’ सुन रहे थे.
केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया
टीम इंडिया मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ गया. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने पर ध्यान दे रही है. ऐसे में मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले हनुमान चालीसा सुनना एक शानदार फैसला है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत बराबरी हासिल करना चाहता है.
मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा. टीम इंडिया ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक भी जीत हासिल नहीं की. टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले, जिसमें चार मुकाबले गंवाए, जबकि पांच ड्रॉ रहे. भारत ने आखिरी बार अगस्त 2014 में इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे पारी और 54 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया करीब 11 साल बाद यहां टेस्ट खेलने उतरेगी. इसका मतलब है कि मौजूदा भारतीय टीम के अधिकांश सदस्यों के लिए मैनचेस्टर में एक नया अनुभव होगा. इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 84 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 33 जीते, 15 हारे और 36 मैच ड्रॉ रहे.