IND vs ENG: विराट कोहली के संन्यास से वापसी के कयास… दिग्गज ने कहा- अब आगे बढ़ो

IND vs ENG: विराट कोहली के संन्यास से वापसी के कयास… दिग्गज ने कहा- अब आगे बढ़ो


Last Updated:

IND vs ENG test | विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास से वापसी के कयास अब अंतिम सांस लेने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि अब आगे बढ़ने का वक्त है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हाइलाइट्स

  • विराट-रोहित के संन्यास से वापसी पर सरनदीप सिंह की दो टूक.
  • दिल्ली के कोच ने कहा- यह भारत के आगे बढ़ने का वक्त है.
  • कप्तान शुभमन गिल ने नंबर-4 पर कोहली की जगह ले ली है.
नई दिल्ली. यह सही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को रिप्लेस करना मुश्किल है, लेकिन अब इन दोनों दिग्गजों से आगे बढ़ने का समय आ गया है. भारत के लिए अब युवा पीढ़ी के साथ आगे बढ़ने का समय आ गया है. यह कहना है कि पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह का, जिन्होंने विराट कोहली का खेल बेहद करीब से देखा है. सरनदीप सिंह दिल्ली के कोच हैं, जिसके लिए विराट कोहली ने इसी साल अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. तब सरनदीप सिंह ने कहा था कि जब वे कोहली से मिले थे तब तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे. फिर यह पता नहीं कि उन्होंने संन्यास क्यों ले लिया. पूर्व क्रिकेटर मदन लाल और योगराज सिंह ने तो विराट से संन्यास से वापस लौटने की अपील की थी. हालांकि, सरनदीप सिंह नहीं चाहते कि विराट संन्यास तोड़कर दोबारा टेस्ट मैच खेलें. भारतीय टीम विराट-रोहित के संन्यास के बाद इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां वह पांच मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट के बाद 1-2 से पिछड़ रही है.

सरनदीप का कहना है कि शुभमन गिल की कप्तानी में अनुभवी केएल राहुल और युवा खिलाड़ी नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं. शुभमन गिल नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल रन बना रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस टीम का और समर्थन करना चाहिए. मुझे लगता है कि टीम के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

विराट कोहली के संन्यास से वापसी के कयास… दिग्गज ने कहा- अब आगे बढ़ो



Source link