Maihar News: मैहर जिले के रामनगर नगर परिषद क्षेत्र स्थित करौंदिया से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. तेज बारिश के चलते उफनते नाले में सैकड़ों गाय और बैल बहते नजर आए, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. करौंदिया गांव नगर परिषद सीमा में आते हुए भी सुविधाओं से वंचित है. बरसात के चार महीने यह गांव शहर से पूरी तरह कटकर टापू में तब्दील हो जाता है. तीन ओर बादसागर डैम और एक ओर नदी होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.