MP News: छांगुर बाबा नरपिशाच… उसको मिले शरीयत वाली सजा! विधायक उषा ठाकुर आगबबूला

MP News: छांगुर बाबा नरपिशाच… उसको मिले शरीयत वाली सजा! विधायक उषा ठाकुर आगबबूला


Last Updated:

Chhangur Baba News: मध्य प्रदेश मऊ की विधायक उषा ठाकुर ने यूपी के छांगुर बाबा प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने ऐसे अपराधियों के तो….

उषा ठाकुर.

हाइलाइट्स

  • उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा की कड़ी निंदा की
  • ठाकुर ने अपराधियों के लिए सख्त सजा की मांग की
  • छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार
Indore News: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण रैकेट के आरोप में गिरफ्तार छांगुर बाबा पर मध्य प्रदेश भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. महू से विधायक ठाकुर ने कहा, ऐसे अपराधियों के हाथ-पैर और प्रजनांग तक काट देने चाहिए, ताकि कोई दोबारा ऐसा दुस्साहस न कर सके. उन्होंने कहा, “जब तक इतनी सख्ती नहीं होगी, तब तक ये अपराध बंद नहीं होंगे. ऐसे नरपिशाच बेटियों की जिंदगी को बर्बाद कर रहे हैं और भारतीय संविधान को चुनौती दे रहे हैं.”

विधायक उषा ठाकुर गुरुवार को एक बैठक में शामिल होने कलेक्टर कार्यालय पहुंची थीं. मीडिया के सवाल पर ‘छांगुर बाबा और उसके गिरोह की गतिविधियों पर नाराजगी जताई. ठाकुर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, ”धोखेबाज लोगों के बहकावे में न आएं, जो आस्था के नाम पर जिंदगियां बर्बाद कर रहे हैं. ये लोग संविधान की जगह शरीयत को मानते हैं, तो फिर सजा भी शरीयत जैसी कठोर होनी चाहिए, ताकि एक नजीर बने और समाज में डर पैदा हो.”

ये था मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा, उनकी सहयोगी नीतू उर्फ नसीरीन और दो अन्य को उत्तर प्रदेश अवैध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत गिरफ्तार किया था. एफआईआर के मुताबिक, यह गिरोह संगठित तरीके से हिंदू और गैर-मुस्लिम समुदाय के लोगों को लालच, झूठे विवाह के वादे और भय दिखाकर धर्मांतरण के लिए उकसाता था. अब उसके बैंक लेनदेन, संपत्तियों और संभावित विदेशी फंडिंग की भी जांच की जा रही है. एटीएस सूत्रों का कहना है कि आरोपी कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार कर योजनाबद्ध ढंग से धर्मांतरण करवा रहे थे.

homemadhya-pradesh

MP News: छांगुर बाबा नरपिशाच… उसको मिले शरीयत वाली सजा! विधायक उषा आगबबूला



Source link