Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के 13,089 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस भर्ती का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा किया जा रहा है. भर्ती जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के पदों के लिए की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 1 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन के लिए प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में उत्तीर्ण होना अनिवार्य रखा गया है. परीक्षा 31 अगस्त से शुरू होगी और दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों और विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. भर्ती से प्रदेश के शैक्षिक ढांचे को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है.