MP Weather: रीवा में 252 मिमी बारिश, झरने-नदियां ओवरफ्लो, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, 11 जिलों के लिए अलर्ट

MP Weather: रीवा में 252 मिमी बारिश, झरने-नदियां ओवरफ्लो, कई जिलों में बाढ़ का खतरा, 11 जिलों के लिए अलर्ट


Live now

Last Updated:

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में आज भी तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं, बाढ़ का खतरा भी कई जिलों में सता रहा है. जानें अपडेट…

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में गुरुवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान रीवा में भी खूब बारिश हुई. यहां कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा कर दी है. बता दें, सतना का शबरी जलप्रपात तेज बारिश के चलते बह उठा. इसके अतिरिक्त मऊगंज का बहुती जलप्रपात भी ओवरफ्लो में बह रहा है. साथ ही मऊगंज का देवलहा जलप्रपात भी तेज बारिश से बह उठा. मौसम विभाग में शुक्रवार को पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के चलते बाढ़ की आशंका जताई है.

पूर्वी मध्य प्रदेश के पन्ना, कटनी, दमोह, छतरपुर, सागर, सतना और टीकमगढ़ में तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, गुना, दतिया, अशोकनगर, राजगढ़ और विदिशा में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. छतरपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से सड़के नदियां बन गई है. वहीं, दुकानों में भी पानी घुस गया. मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा ने बताया कि राजस्थान के ऊपर बना हुआ मानसूनी ट्रक ग्वालियर से होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते पहुंच गया है. इसका असर प्रदेश में ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा.

वहीं, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में तीन दिन के बाद बारिश में कभी देखी जा सकती है. पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी में सबसे ज्यादा 252 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं मऊगंज में 224 मिमी, भानपुरा (मंदसौर) में 215.4 मिमी, हनुमना (रीवा) में 212 मिमी, बाहरी (सीधी) में 202 मिमी और चित्रांगी (सिंगरौली) में 146.2 मिमी बारिश हुई.

homemadhya-pradesh

रीवा में 252 मिमी बारिश, झरने-नदियां ओवरफ्लो, कई जिलों में बाढ़ का खतरा



Source link