Last Updated:
Sagar Weather Update Today: सागर में बीती रात से झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहा गया कि 8 इंच तक बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर अचानक बाढ़ भी आ सकती है…
सागर के साथ छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में भी भारी बारिश का अलर्ट किया गया है. जहां पर पहले से ही स्थिति बिगड़ी हुई है, यहां पर 116 से लेकर 205 mm तक बारिश होने की अनुमान जताया है.

सागर जिले के बंडा गढ़ाकोटा और रहली के निचले क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से खेत पानी से लबालब भर गए है. इसकी वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

पिछले तीन दिन में हल्की-फुल्की बारिश होने की वजह से किसानों को भी राहत रही. उन्होंने अपनी फसलों में कीटनाशक दवाई का प्रयोग किया निंदाई की साथ ही जिन फसलों को उर्वरक देना था वह भी दिया गया.

हालांकि, मजदूरों की कमी के चलते सभी किसान ऐसा नहीं कर पाए. इसकी वजह से किसानों को अभी और इंतजार है कि बारिश एक-दो दिन के लिए रुक जाए जिससे वह अपना काम कर सकें.

मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम कमजोर पढ़ने की वजह से 21 जुलाई तक संभावनाएं कम है लेकिन 22 जुलाई से नया सिस्टम बनने पर दोबारा से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. और अब इस बार सिस्टम ज्यादा स्ट्रांग बनेगा.

सागर जिले की औसत बारिश 570 mm हो चुकी है. सागर जिले की औसत बारिश का कोटा 1248 मिलीमीटर है, जो लगभग आधे हो चुकी है. अभी मानसून सीजन के 2 महीने और बाकी हैं.

मौसम खुलने पर किसान मूंग और उड़द की बुवाई कर सकते हैं, जिन किसानों की मक्का 25 दिन की हो गई है, वे उसमें यूरिया का छिड़काव करवा दें.

ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की वजह से अब सभी नदियां पानी से लबालब भर गई हैं. कई जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जहां बेरीगेटिंग कर रास्ते रोक गए हैं.