Sawan 2025: गोरी-गोरी कलाईयों में सजेंगी ये हरी-हरी चूड़ियां, हर कोई करेगा जमकर तारीफ, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन

Sawan 2025: गोरी-गोरी कलाईयों में सजेंगी ये हरी-हरी चूड़ियां, हर कोई करेगा जमकर तारीफ, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन


Last Updated:

Sawan Green Bangles: सावन के महीने में हरी चूड़ियों को पहनने की भी परंपरा रही है. ये न सिर्फ सुहागिनों के 16 श्रृंगार का हिस्सा हैं, बल्कि किसी भी आउटफिट को इंडियन टच देने का भी काम कर जाता है.

इस सावन, आप अपनी कलाईयों को सजाने के लिए इन खूबसूरत और फैशनेबल हरी चूड़ियों को खरीद सकती हैं. राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में मौजूद दुकानों पर खास कलेक्शन के साथ ढे़र सारी वैरायटी मिल जाएगी.

sawan

इसमें खूबसूरत हरे रंग की चूड़ियों के बने बनाए सेट से लेकर खुद से अलग मैचिंग का सेट भी बना सकते हैं. सावन के 16 श्रृंगार को पूरा करने के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्‍शन है, जो हर ट्रेडिशनल आउटफिट को रॉयल और ट्रेंडी टच देता है.

sawan

इसके अलावा 10 पीस ग्रीन सिल्क थ्रेड और स्टोन स्टडेड बैंगल सेट भी बेहद ट्रेंडी है, जो सावन के त्‍योहारों के लिए एकदम परफेक्‍ट चॉइस है. इसकी फ्लोरल डिजाइन और पारंपरिक लुक किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खाएगी. ये हर बाजार में मिल जाएगी और आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

sawan

यह खूबसूरत सेट 70 ब्रास-प्लेटेड स्टोन स्टडेड और बीडेड चूड़ियों का है, जो पारंपरिक भारतीय लुक के लिए एक परफेक्ट चॉइस है. इसमें हरे रंग की बारीक चूड़ियों के साथ गोल्डन बीड्स और व्हाइट स्टोन्स का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.

sawan

यह सेट खासतौर पर सावन, करवा चौथ या किसी भी त्‍योहार व पारंपरिक अवसर के लिए परफेक्‍ट है. यह हाथों को रिच और क्लासिक टच देता है, जिसे आप साड़ी, सूट या लहंगे के साथ बड़ी खूबसूरती से कैरी कर सकती हैं.

sawan

यदि इनके दाम की बात करें तो 25 रुपए से इसकी शुरुआत होती है. इसमें साधारण चूड़ी 25 रुपए में करीब 24 आ जाती है, जबकि कड़े 100 रुपए के 2 मिल जाते हैं. साथ ही 250 रुपए में 4 पीस मिल जाते हैं. इसके अलावा लाख के कड़े की शुरुआत 300 रुपए से हो जाती है.

sawan

न्यू मार्केट शहर के सबसे सस्ते बाजार में से एक माना जाता है. यहां पर मोलभाव के लिए कई सारी दुकाने हैं, जहां काम से कम दाम में खरीदारी की जा सकती है. रक्षाबंधन और दीवाली जैसे त्योहार पर यहां खूब रौनक देखने को मिलती है.

homelifestyle

गोरी-गोरी कलाईयों में सजेंगी हरी-हरी चूड़ियां, सब करेंगे तारीफ, देखें डिजाइन..



Source link