Shocking: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच जो रूट ने फोड़ा बम, कप्तान बेन स्टोक्स पर लगाए आरोप

Shocking: भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच जो रूट ने फोड़ा बम, कप्तान बेन स्टोक्स पर लगाए आरोप


Joe Root vs Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है. रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड के कप्तान बनने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि जब वह टीम की कमान संभाल रहे थे तब बेन स्टोक्स ने उनकी बात नहीं सुनी थी. रूट 2017 से 2022 तक टीम के कप्तान थे. उनके हटने के बाद बेन स्टोक्स को कमान मिली थी.

स्टोक्स का वर्कलोड और रूट का अनुभव

लॉर्ड्स टेस्ट की भारत की दूसरी पारी में स्टार ऑलराउंडर ने अथक गेंदबाजी की थी. रूट ने खुलासा किया कि स्टोक्स किसी की नहीं सुनते और कप्तान होने पर भी उन्होंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था. रूट ने कहा, “आप कोशिश कर सकते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैंने पांच साल तक कोशिश की. मैंने इसका जिक्र किया लेकिन वह हमेशा मेरी नहीं सुनते. जब मैं कप्तान था तब भी वह मेरी नहीं सुनते थे.”

जो रूट ने क्या कहा?

रूट ने आगे कहा, ”अब यह उनका फैसला है. ऐसा कर पाना एक अविश्वसनीय प्रयास था, लेकिन मुझे लगता है कि उनका निर्माण इसी तरह हुआ है. वह बस वह व्यक्ति बनना चाहते हैं और चीजों को अंजाम देना चाहते हैं. यह हमारे लिए आगे बढ़ने का एक शानदार संकेत है. यह वास्तव में है, क्योंकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आ गए हैं. उनमें गेम जीतने की वह मानसिकता और इच्छा है और हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे लीडर हैं.”

ये भी पढ़ें: ​पेशाब, उल्टी, डिहाइड्रेशन, फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, क्रिकेट इतिहास की सबसे बहादुर पारी! दोहरा शतक के बाद अस्पताल में भर्ती

लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स का प्रदर्शन

स्टोक्स ने भारत की पहली पारी में 20 ओवर फेंके. उन्होंने 63 रन दिए और 2 विकेट लिए. दूसरी पारी में भारत के चेज में स्टोक्स ने लगातार कई ओवर फेंके और 24 ओवर डाले. उन्होंने केवल 48 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. इंग्लैंड के कप्तान ने अपने लंबे स्पेल में केएल राहुल, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. जोफ्रा आर्चर भी बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे. उन्होंने अपने स्पेल में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया. भारत 170 रन पर ऑल आउट हो गया और 22 रनों से टेस्ट मैच हार गया. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई तक खेला जाएगा. अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीत जाता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा.

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ही नहीं…अब इस खिलाड़ी का भी होगा वर्कलोड मैनेज! कोच का सनसनीखेज बयान

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link