VIDEO: साउथम्पटन में आउट होने के बाद गुस्सा हुई भारतीय ओपनर, लगा जुर्माना

VIDEO: साउथम्पटन में आउट होने के बाद गुस्सा हुई भारतीय ओपनर, लगा जुर्माना


Last Updated:

Pratika Rawal fined: साउथम्पटन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय ओपनर प्रतीका रावल और सोफी एक्लेस्टोन के बीच गहमागहमी देखने को मिली. उस दौरान प्…और पढ़ें

प्रतीका रावल पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है.

हाइलाइट्स

  • प्रतीका रावल को 2 अलग अलग घटनाओं में दोषी पाया गया है
  • इंग्लैंड की टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन किया गया है
  • भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली. प्रतीका रावल भारत की उभरती हुई महिला ओपनर क्रिकेटर हैं. प्रतीका इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले वनडे में प्रतीका को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. जिसके चलते उनपर जुर्माना लगाया गया है. पहला वनडे साउथम्पटन में खेलागया था. रावल पर दो अलग-अलग घटनाओं में लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया.

प्रतीका रावल (Pratika Rawal) को 18वें ओवर के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर और उसके अगले ओवर में सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क बनाने का दोषी पाया गया. आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘भारतीय सलामी बल्लेबाज को थोड़े अंतराल के भीतर हुई दो अलग-अलग घटनाओं के लिए दंडित किया गया. इसमें कहा गया है, ‘उन्होंने 18वें ओवर में एक रन लेते समय गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ शारीरिक संपर्क बनाया, जिससे उन्हें बचना चाहिए था. अगले ओवर में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते समय उन्होंने गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन के साथ भी ऐसा संपर्क बनाया.



Source link