Last Updated:
WCL 2025: क्रिकेट फैंस को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रिटायर्ड क्रिकेटरों का जलवा भी देखने को मिलेगा. यह टी20 लीग इंग्लैंड में 18 जुलाई से होनी है. भारत की ओर से युवराज सि…और पढ़ें
इंग्लैंड में 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 लीग खेली जाएगी.
हाइलाइट्स
- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टी20 लीग आज से.
- पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच होगा पहला मैच.
- युवराज सिंह करेंगे इंडिया चैंपियंस की कप्तानी.
यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन है. इसमें भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका समेत 6 देशों की टीमें उतर रही हैं. भारत की टीम इंडिया चैंपियंस के नाम से उतर रही है. युवराज सिंह टीम की कप्तानी करेंगे. भारतीय टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण एरॉन शामिल हैं.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. पाकिस्तान की कप्तानी शाहिद अफरीदी करते नजर आएंगे. पाकिस्तानी टीम में मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल, सईद अजमल, सोहेल तनवीर और वहाब रियाज दिखेंगे. इंग्लैंड की कप्तानी ऑयन मोर्गन करेंगे. इस टीम में एलिस्टेयर कुक, मोईन अली भी शामिल हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें