अतिक्रमण रोकने गई फॉरेस्ट टीम को लोगों ने घेरा: मारपीट की कोशिश हुई; गुना में जान बचाकर भागे अधिकारी – Guna News

अतिक्रमण रोकने गई फॉरेस्ट टीम को लोगों ने घेरा:  मारपीट की कोशिश हुई; गुना में जान बचाकर भागे अधिकारी – Guna News



बमोरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में शुक्रवार रात सरकारी जंगल की जमीन पर अतिक्रमण रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया। जंगल काटकर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे लोगों को जब टीम ने रोका तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की कोशिश की। टीम के सदस्य गाड़ी

.

सारेठा बीट के वनरक्षक उपेंद्र रघुवंशी (35) ने आज (शनिवार) बमोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बांसखेड़ी निवासी प्रताप सिंह धाकड़, शासकीय जंगल की भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा है। सूचना के आधार पर रात करीब 10 बजे वन चौकी पाटन से वनपाल प्रभात कुमार वाजपेयी, वनरक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी, धर्मराज रघुवंशी और उपेंद्र रघुवंशी मौके पर पहुंचे।

टीम ने मौके पर देखा कि सरकारी भूमि पर एक ट्रैक्टर चल रहा है। जैसे ही टीम ने ट्रैक्टर चालक को रोका, वह ट्रैक्टर लेकर ग्राम बांसखेड़ी की ओर भाग गया। टीम ने उसका पीछा किया और ग्राम के पास सड़क पर रोका, तभी प्रताप सिंह धाकड़, रघुवर धाकड़ और प्रद्युम्न धाकड़ वहां पहुंचे और वनकर्मियों को गालियां देने लगे।

जब टीम ने विरोध किया, तो तीनों आरोपी डंडे और पत्थर लेकर हमला करने के लिए दौड़ पड़े। प्रताप धाकड़ ने जान से मारने की धमकी भी दी। स्थिति बिगड़ती देख टीम को गाड़ी वहीं छोड़कर भागना पड़ा।

वनरक्षक ने 100 डायल कर पुलिस बुलाई वनरक्षक ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और टीम के साथ मिलकर उनकी गाड़ी वापस लाई। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, अतिक्रमण करने और सरकारी कर्मचारियों से मारपीट का प्रयास करने के आरोप में वन चौकी पाटन में वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया।

इसके बाद बमोरी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।



Source link