अब कलेक्टर बनने का है सपना…सफाई कर्मचारी की बेटी ने कर दिखाया कमाल, टॉपर्स की लिस्ट में नाम दर्ज!

अब कलेक्टर बनने का है सपना…सफाई कर्मचारी की बेटी ने कर दिखाया कमाल, टॉपर्स की लिस्ट में नाम दर्ज!


Last Updated:

Burhanpur Success Story: बुरहानपुर की सफाई कर्मचारी की बेटी दीपमाला जंगाले ने 88.5% अंक लाकर यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान पाया. जानिए कैसे संघर्ष से उसने बनाई कलेक्टर बनने की राह.

हाइलाइट्स

  • दीपमाला जंगाले ने 88.5% अंक प्राप्त किए.
  • दीपमाला का सपना कलेक्टर बनने का है.
  • दीपमाला के पिता सफाई कर्मचारी हैं.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जब बच्चे कुछ सपने देखते हैं तो उनको पूरा करने के लिए जी जान भी लगा देते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा क्षेत्र में रहने वाले सफाई कर्मचारी सतीश जंगाले की बेटी दीपमाला जंगाले ने भी इस बात को चरितार्थ कर कर दिखाया है. बेटी ने प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्यापीठ स्कूल से ग्रहण की उसके बाद सेवा सदन महाविद्यालय में बीकॉम कंप्यूटर में एडमिशन लिया अभी हाल फिलहाल में बेटी ने बीकॉम कंप्यूटर सेकंड ईयर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी में 88.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बेटी ने बताया कि में लक्ष्य लेकर चलती थी और रोजाना 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी मेरा एक ही सपना है कि मैं पढ़ लिखकर कलेक्टर बनना चाहती हैं.

बेटी ने दी जानकारी 
लोकल 18 की टीम ने जब शिकारपुरा क्षेत्र में रहने वाली बेटी दीपमाला सतीश जंगाले से बात की उसने बताया कि मेरे परिवार में सभी लोग पढ़े लिखे हैं. मेरे पिता सफाई कर्मचारी हैं वह कम पड़े हैं. लेकिन उनका सपना है कि मैं पढ़ लिखकर अच्छी अफसर बनू इसके लिए मैं भी प्रयास कर रही हूं. माता-पिता और मेरे गुरुजनों को मुझे भरपूर सहयोग मिलता रहता है. इसी की बदौलत मैने आज यह उपाधि हासिल की है देवी अहिल्या विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी में मेरा तीसरा स्थान लगा है और मेरी कॉलेज में मेरा प्रथम स्थान लगा है मैं सेवा सदन कॉलेज की बीकॉम कंप्यूटर की सेकंड ईयर की छात्रा हूं. अब मेरा सपना है कि मैं पढ़ाई लिखाई कर कलेक्टर बनू इसके लिए मैं लगातार प्रयास कर रही हूं.

पिता शहर को करते हैं स्वच्छ

homemadhya-pradesh

अब कलेक्टर बनने का है सपना…सफाई कर्मचारी की बेटी ने कर दिखाया कमाल!



Source link