अलीराजपुर में आदिवासी विकास परिषद का विरोध: टंट्या मामा चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली रैली; प्रशासन को सौंपा ज्ञापन – alirajpur News

अलीराजपुर में आदिवासी विकास परिषद का विरोध:  टंट्या मामा चौराहे से कलेक्टर कार्यालय तक निकाली रैली; प्रशासन को सौंपा ज्ञापन – alirajpur News


कार्यकताओं को संबोधित करते परिषद के पदाधिकारी।

आदिवासी विकास परिषद ने अलीराजपुर में शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन पुलिस प्रशासन और सरकार की नीतियों के खिलाफ आयोजित किया गया।

.

कार्यकर्ताओं ने टंट्या मामा चौराहे से प्रदर्शन की शुरुआत की। उन्होंने टंट्या मामा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामदेव मंदिर चौराहे पर सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर भाजपा नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के मुद्दे भी उठाए।

आदिवासी विकास परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए।

प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का रुख किया। वहां एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में विधायक सेना पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर और आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अंगर सिंह चौहान समेत जिले भर के कार्यकर्ता शामिल हुए।



Source link