अशोकनगर जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी में लगातार बारिश के बाद पहाड़ियों से बहते झरनों ने प्राकृतिक सौंदर्य को नया रूप दे दिया है। सिंहपुर गांव के पास स्थित कटौतीखो और तगारी गांव के आगे मालनखो में झरनों का नजारा लोगों को खूब भा रहा है।
.
बारिश के बाद पहाड़ियों से गिरता पानी सफेद झागदार धाराओं में बदल गया है। यह दृश्य बेहद आकर्षक है और पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। झरनों के नीचे नहाते हुए लोग फोटो और वीडियो बना रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पथरीले रास्ते भी नहीं रोक पा रहे सैलानियों को कटौतीखो और मालनखो तक पहुंचने के रास्ते पथरीले और मुश्किल भरे हैं, फिर भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। लोग प्राकृतिक छटा का आनंद लेने के साथ-साथ यहां की ताजगी और हरियाली से भी प्रभावित हो रहे हैं।
27.6 इंच तक पहुंचा बारिश का आंकड़ा जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। शुक्रवार रात के बाद बारिश थमी है। अब तक जिले में 27.6 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बारिश के चलते झरनों में जलप्रवाह शुरू हो गया है, जिससे चंदेरी क्षेत्र की खूबसूरती और बढ़ गई है।