आज देख सकते हैं ट्राइबल आर्ट एग्जीबिशन: मूवी और फूड फेस्टिवल भी; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News

आज देख सकते हैं ट्राइबल आर्ट एग्जीबिशन:  मूवी और फूड फेस्टिवल भी; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • हज-2026 की तैयारी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक आवेदक 7 से 31 जुलाई 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • हज यात्रा के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in और ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

बोट क्लब की सड़क डायवर्ट

  • 15 से 26 जुलाई 2025 तक बोट क्लब पर आयोजित वायु सेना अग्निवीर भर्ती के चलते मुख्यमंत्री निवास गेट-1 से वन विहार गेट तक के मार्ग पर सुबह 5 से 9 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान इस मार्ग से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं गुजर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

ट्राइबल एग्जीबिशन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों को चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भील समुदाय के चित्रकार सुभाष कटारा के चित्रों को 30 जुलाई तक प्रदर्शित किया जाएगा।

एग्जीबिशन

  • भारत भवन में दिल्ली की आर्टिस्ट अनुमेहा जैन के चित्रों की एकल प्रदर्शनी शुरू हुई है। यह प्रदर्शनी 20 जुलाई तक जारी रहेगी।

थिएटर कार्यशाला

  • विहान ड्रामा वर्क्स द्वारा वरिष्ठ कलाकार हेमंद देवलेकर 6 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला शुरू की जा रही है। यह कार्यशाला आरुषि सेंटर में 20 जुलाई तक जारी रहेगी। यह कार्यशाला शाम 5 बजे से 8:30 बजे तक रहेगी।
कैंपस/जॉब

इग्नू

  • भोपाल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमबीए) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद अपने करियर को प्रबंधन क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं।
  • इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट, क्षेत्रीय केंद्र या ईमेल rcbhopal@ignou.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

काम की जरूरी लिंक्स



Source link