सबकी नजरें टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना पर होंगी. टी20 में शानदार फॉर्म दिखाने वाली ये ओपनर पहले वनडे में कुछ खास नहीं कर पाई थीं. उन्होंने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए थे लेकिन लॉर्ड्स में दमदार पारी खेलना चाहेंगी. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 64 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहीं थी जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 48 रन की पारी खेली थी. भारत ने 48.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 259 रनों का लक्ष्य हासिल किया. स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकले ने 92 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने टी20 सीरीज 3-2 से जीती थी और वे वनडे सीरीज भी जीतने का लक्ष्य रखेंगे.
टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें मैच
टीमें:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरानी, क्रांति गौड़, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसाबनीस, यास्तिका भाटिया, सायली साठगारे
इंग्लैंड: नैट सिवर-ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, सोफिया डंकले, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, सोफी एक्लेस्टोन, शार्लेट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फिलर, लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, माया बाउचियर, एम अर्लोट, एलिस कैप्सी