छिंदवाड़ा के परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय पर आईटी एक्ट के तहत आखिरकार पुलिस ने आज (शनिवार) एक्शन लिया। यह कार्रवाई भाजपा नेता अनुज पाटकर की शिकायत पर हुई, जिन्होंने 25 अप्रैल 2025 को थाना परासिया में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया था
.
लगातार मांगों के बाद पुलिस ने आज विनोद मालवीय को नोटिस जारी कर थाने बुलाया। टीआई संजय भलावी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिसे अपराध में प्रयुक्त बताया गया है।
जमानती मामला, मुचलके पर रिहाई परासिया थाना प्रभारी संजय भलावी ने बताया कि आरोपी थाने में पेश हुआ था, जहां उससे पूछताछ की गई और मोबाइल जब्त किया गया। चूंकि मामला जमानती था, इसलिए पुलिस ने उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया है। अब प्रकरण में चालान तैयार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता बोले- “न्याय की दिशा में पहला कदम” भाजपा नेता अनुज पाटकर ने कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम बीते तीन महीने से लगातार पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अब जाकर पहली औपचारिक कार्रवाई हुई है, जो बेहद जरूरी है।