इंदौर में किन्नरों की गद्दी पर संग्राम! गुरु सपना-राजा पर HIV इंजेक्शन-धर्मांतरण के आरोप

इंदौर में किन्नरों की गद्दी पर संग्राम! गुरु सपना-राजा पर HIV इंजेक्शन-धर्मांतरण के आरोप


Last Updated:

इंदौर में किन्नरों की गद्दी और वर्चस्व को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आया है. एक गुट ने आरोप लगाया है कि उनके ही गुरु सपना हाजी और राजा ने एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाए और धर्मांतरण की झूठी कहानी फैलाई. इससे…और पढ़ें

इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

हाइलाइट्स

  • किन्नरों की गद्दी और वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद.
  • गुरु सपना हाजी और राजा ने संक्रमित इंजेक्शन लगाए.
  • शिकायत: मुस्लिम किन्नर धर्म बदलने का दबाव बना रहे.
मिथिलेश गुप्‍ता
इंदौर.
शहर में किन्नर समुदाय की गद्दी और वर्चस्व को लेकर उठे विवाद ने अब चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. आरोपों के नए दौर में एक गुट ने अपने ही गुरु सपना हाजी और साथी राजा पर एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने और जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है. कुछ दिन पहले ही किन्नरों के एक गुट ने इंदौर पुलिस को बताया था कि मुस्लिम समुदाय के कुछ किन्नर उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे हैं. अब इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब वही गुट मीडिया के सामने आकर सफाई देने लगा. ऐसी आशंका है कि यह मामला अभी तूल पकड़ेगा. किन्‍नरों के आपसी विवाद और आरोपों की जांच की जा रही है.

किन्नरों ने बताया कि “सपना” और “राजा” नामक किन्नरों ने एचआईवी संक्रमित सिरिंज से उन्हें डराया और धमकाया. यह भी आरोप लगाया गया कि उन्हीं की ओर से यह बात फैलाई गई कि बाहर से आए मुस्लिम किन्नर उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. किन्नरों के एक धड़े ने सामने आकर कहा कि असल विवाद गद्दी और वर्चस्व को लेकर है, न कि धर्मांतरण का मामला जैसा पहले बताया गया था. पुलिस ने पहले ही इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित की थी और जांच जारी है. क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है, और जिन किन्नरों के नाम सामने आए हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी. किन्नरों ने दावा किया कि सपना गुरु ने किन्नर समाज पर वर्चस्व कायम करने के लिए यह पूरा षड्यंत्र रचा और इसी कारण उसे ‘गुरु पद’ से हटाया गया. इस विवाद को लेकर शहर में सनसनी है, वहीं पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

जन्म लेते ही बनाया रिकॉर्ड! इंदौर में जन्मा 5.4 किलो का नवजात, बना मप्र का सबसे भारी बच्चा

प्रेस वार्ता में किन्नरों ने बताया कि सपना के साथ रहने वाला राजा हाशमी नामक युवक भी इस साजिश में शामिल है. आरोपों के मुताबिक, सपना और राजा ने किन्नरों पर न सिर्फ धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, बल्कि उनका शारीरिक शोषण भी किया. यह भी कहा गया कि एचआईवी संक्रमित सिरिंज से डराने और धमकाने की कोशिश की गई थी. नंदलालपुरा क्षेत्र के कुछ हिंदू किन्नरों का दावा है कि यह पूरा विवाद “गुरु सपना” द्वारा गढ़ा गया था. आरोप है कि सपना गुरु, जो दो बार हज कर चुकी है, ने जानबूझकर हिंदू और मुस्लिम किन्नरों के बीच तनाव पैदा किया.

सपना गुरु का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस मामले में सपना गुरु का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.इस घटना से न सिर्फ शहर में सनसनी है, बल्कि किन्नर समुदाय की अंदरूनी राजनीति भी खुलकर सामने आ गई है. आरोप-प्रत्यारोपों के इस सिलसिले में अब पुलिस को यह भी देखना होगा कि यह मामला आपसी साजिश है या वास्तव में कोई गंभीर साजिश रची गई थी.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

किन्नरों की गद्दी पर संग्राम! गुरु सपना-राजा पर HIV इंजेक्शन-धर्मांतरण के आरोप



Source link