इंदौर में राजा रघुवंशी की मां की तबीयत बिगड़ी: बेटे सचिन ने कहा-आरोपियों को जमानत का पता चलते ही ठंडा पड़ गया था शरीर – Indore News

इंदौर में राजा रघुवंशी की मां की तबीयत बिगड़ी:  बेटे सचिन ने कहा-आरोपियों को जमानत का पता चलते ही ठंडा पड़ गया था शरीर – Indore News


आरोपियों की जमानत का पता चलते ही राजा की मां उमा रघुवंशी की तबीयत बिगड़ गई।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के 3 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। शुक्रवार को जैसे ही कांट्रैक्टर शिलोम जेम्स को जमानत मिलने की जानकारी राजा की मां उमा रघुवंशी को पता चली उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि राज

.

बता दें, राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में पकड़ाए आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को भी जमानत मिल गई। इसके पहले फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलवीर को भी जमानत मिल गई थी।

मामले में इन तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया-

QuoteImage

शुक्रवार शाम को 6 बजे के आसपास मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्होंने मोबाइल पर राजा के मामले में आरोपियों की जमानत के बारे में पता चला तो उनकी आंखें लाल हो गई थी। शरीर ठंडा पड़ गया था। उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था आरोपियों की जमानत हो गई। उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है।

QuoteImage

हमारा घर सुनसान हो गया सचिन ने बताया कि राजा के जाने के बाद हमारा घर सुनसान हो गया है। घर की रौनक खत्म हो गई। दिनभर राजा की बात सोचने में आती है। पहले हम भाई बच्चे स्विमिंग पूल में साथ में मस्ती करते थे, लेकिन वह भी सब बंद है। घर का काम करना था, उसका भी मन नहीं हो रहा है। जब मां की तबीयत बिगड़ी तब हम भी बाहर थे, मां की तबीयत का पता चला तो फौरन घर पर पहुंचे।

रघुवंशी परिवार का घर - फाइल

रघुवंशी परिवार का घर – फाइल

रिश्तेदारों के लोगों को कहा मिलने आते रहे सचिन ने बताया कि मां की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने रिश्तेदारों से कहा है कि वे घर पर आते-जाते रहे और मां से मिलते रहे। राजा के जाने के बाद काफी दिन तक रिश्तेदार घर पर थे, उस दौरान सभी ने मां का ध्यान रखा। रिश्तेदारों के जाने के बाद घर खाली सा हो गया है। इसलिए सभी रिश्तेदारों से कहा है कि वे घर पर आते रहे।

जानिए राजा मर्डर केस की टाइमलाइन

यह खबर भी पढ़ें… राजा के परिवार ने शिलॉन्ग-दिल्ली में हायर किए 3 वकील

राजा के भाई विपिन ने कहा था कि मैं इसी हफ्ते शिलॉन्ग जाऊंगा।

राजा के भाई विपिन ने कहा था कि मैं इसी हफ्ते शिलॉन्ग जाऊंगा।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर अब शिलॉन्ग हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इसके लिए राजा के परिवार ने 3 वकील हायर कर लिए हैं। हाईकोर्ट में अपील खारिज होती है तो परिजन सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link