इंदौर मेट्रो पहले चरण में ही एयरपोर्ट से जुड़ी: भोपाल में अब शुरू हुई कवायद, यूएमटीसी ने सर्वे कर बनाया प्लान – Bhopal News

इंदौर मेट्रो पहले चरण में ही एयरपोर्ट से जुड़ी:  भोपाल में अब शुरू हुई कवायद, यूएमटीसी ने सर्वे कर बनाया प्लान – Bhopal News



केंद्र की गाइडलाइन- हर बस स्टैंड, स्टेशन, एयरपोर्ट से कनेक्ट होना चाहिए मेट्रो रूट…

.

मप्र में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को 30 नवंबर 2018 में मिली मंजूरी के करीब 7 साल बाद अब भोपाल मेट्रो को एयरपोर्ट से जोड़ने की कवायद शुरू हुई है। ये कवायद अर्बन मोबिलिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (यूएमटीसी) के सर्वे के बाद शुरू हुई है। यूएमटीसी ने भोपाल में मेट्रो के दो नए रूट प्रपोज किए हैं। पहला रूट कोलार के बंजारी से एयरपोर्ट के बीच होगा, जबकि दूसरे रूट में मिनाल रेसीडेंसी को बैरागढ़ से जोड़ा जाएगा।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन है कि जिस शहर में मेट्रो चलाई जाएगी, उसे शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा। इंदौर मेट्रो को पहले चरण में ही गांधी नगर स्टेशन से जोड़ दिया गया है, जो इंदौर एयरपोर्ट के करीब है। भोपाल में फिलहाल करोंद से एम्स के बीच ऑरेंज लाइन का निर्माण जारी है।

रत्नागिरी तिराहे से भदभदा चौराहे के बीच ब्लू लाइन के लिए सॉइल टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस बीच यूएमटीसी ने कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) बनाया है। इसमें यह देखा गया कि ऑरेंज और ब्लू रूट के अलावा और कौन-कौन से नए रूट पर यात्री पर्याप्त मात्रा में मिलेंगे।

भोपाल को 7 साल बाद याद आया ये नियम, अब 2 नए रूट जोड़े, एक एयरपोर्ट भी जाएगा

सभी पक्षों पर चर्चा चल रही है नगरीय विकास विभाग के अफसरों का कहना है कि यूएमटीसी ने एक स्टडी रिपोर्ट सबमिट की है। इसमें भोपाल मेट्रो के नए रूट्स प्रपोज किए हैं, जिनमें एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का रूट भी शामिल है। फिलहाल सभी संबंधित पक्षों से चर्चा जारी है, इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

पहला रूट कोलार के बंजारी से एयरपोर्ट के बीच होगा, दूसरे रूट में मिनाल रेसीडेंसी को बैरागढ़ से जोड़ा जाएगा

दो स्टेशन, एक बस स्टैंड की कनेक्टिविटी भोपाल मेट्रो के ऑरेंज रूट से फिलहाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को जोड़ दिया गया है। आरकेएमपी स्टेशन प्रायोरिटी कॉरिडोर के 8 स्टेशनों में से एक है। इसके अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन को 6 नंबर प्लेटफॉर्म की ओर से जोड़ा जा रहा है, जबकि नादरा बस स्टैंड को भी इसी रूट से जोड़ा जाएगा। आईएसबीटी और एयरपोर्ट अब तक दोनों पुराने रूट से कनेक्ट नहीं थे।

4 रूट पूरे होने पर बनेंगे 5 इंटरचेंज सेक्शन ऑरेंज और ब्लू ट्रैक पर चलने वाली भोपाल मेट्रो का इंटरचेंज सेक्शन (जंक्शन) पुल बोगदा के पास बनाया जा रहा है। यहां यात्री एक मेट्रो से उतरकर दूसरी में सवार हो सकेंगे। जब बैरागढ़ से मिनाल रेसीडेंसी और कोलार से एयरपोर्ट रूट पूरा होगा, तब शहर में ऐसे पांच इंटरचेंज सेक्शन बनाए जाएंगे। इनमें लालघाटी चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, रोशनपुरा चौराहा और भोपाल जंक्शन शामिल होंगे।

चार पैकेज में चल रहा मेट्रो निर्माण… भोपाल मेट्रो को चार अलग-अलग हिस्सों में तैयार किया जा रहा है, जिसे पैकेज कहते हैं। पहले पैकेज यानी सुभाष नगर से एम्स के बीच 7.34 किमी के ट्रैक का काम 80 फीसदी कर लिया गया है। सुभाष नगर से करोंद के बीच 8 किमी लंबे रूट को दूसरा पैकेज कहा जा रहा है। इसमें भी दो अलग-अलग पैकेज हैं, एलिवेटेड और अंडरग्राउंड। चौथा पैकेज ब्लू लाइन का होगा, जो रत्नागिरी तिराहा से भदभदा चौराहा के बीच बनेगा।



Source link