इस बच्ची ने पैदा होते ही तोड़ा रिकॉर्ड, MP की सबसे वजनी नवजात, वजन जान डॉक्टर चौंके, मां भी 90 Kg की

इस बच्ची ने पैदा होते ही तोड़ा रिकॉर्ड, MP की सबसे वजनी नवजात, वजन जान डॉक्टर चौंके, मां भी 90 Kg की


Last Updated:

MP Heaviest Newborn: मध्य प्रदेश के इंदौर से गजब मामला सामने आया. यहां प्रदेश की सबसे वजनी नवजात बच्ची ने जन्म लिया है. ये घटना सबको चौंका रही है…

एमपी की सबसे वजनी नवजात.

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में सबसे वजनी नवजात का जन्म हुआ
  • बच्ची का वजन इतने किलोग्राम, मां का वजन 90 किलो
  • डॉक्टरों ने सिजेरियन डिलीवरी कर सफलतापूर्वक जन्म कराया
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता

Indore News: इंदौर के सरकारी पीसी सेठी अस्पताल में प्रदेश में अब तक की सबसे वजनी नवजात बच्ची ने जन्म लिया है. इस बच्ची का वजन जन्म के समय 5.430 किलोग्राम यानी लगभग साढ़े 5 किलो रहा, जो राज्य के सरकारी रिकॉर्ड में पहली बार दर्ज हुआ है. इससे पहले 2021 में मंडला के सरकारी अस्पताल में 5.1 किलो वजन के बच्चे का जन्म हुआ था, लेकिन इंदौर की इस बच्ची ने वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

वहीं, बच्ची की मां 24 वर्षीय रीता पति नंदकिशोर, जिनका वजन करीब 90 किलो है, हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई जटिलताओं से जूझ रही थीं. डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी को असंभव मानते हुए सिजेरियन डिलीवरी का फैसला लिया. ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली डॉ. कोमल विजयवर्गीय ने बताया, यह बेहद हाई रिस्क और जटिल केस था, जिसमें पूरी टीम ने सावधानीपूर्वक काम किया.

डॉक्टर लगातर कर रहे मॉनिटर
फिलहाल, मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम पल्स, ब्लड प्रेशर समेत हर महत्वपूर्ण संकेतों की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. डॉक्टर विजयवर्गीय ने उम्मीद जताई कि यदि सब कुछ सामान्य रहा, तो मां-बच्ची को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

दुर्लभ होते हैं ऐसे बच्चे!
इतना वजनी बच्चा जन्म लेना दुर्लभ माना जाता है. यह घटना सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के लिए एक अनोखा मामला है. इस रिकॉर्ड ने न सिर्फ इंदौर को चर्चा में ला दिया, बल्कि चिकित्सा जगत में भी उत्सुकता का विषय बना दिया है. परिवार ने बच्ची के जन्म पर खुशी जताई और डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है.
homemadhya-pradesh

बच्ची ने पैदा होते ही तोड़ा रिकॉर्ड, MP की सबसे वजनी नवजात, वजन जान डॉक्टर दंग



Source link