Last Updated:
IND vs ENG: भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब सभी की नजरें उनके 25 साल के कप्तान शुभमन गिल पर टिकी हैं.
शुभमन गिल
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल के असली परीक्षा तो अब शुरू होगी
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने गिनाए चैलेंज
- 24 जुलाई और 31 जुलाई से होंगे बचे हुए दो टेस्ट मैच
कब से खेला जाना है तीसरा टेस्ट?
भारत इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच 22 रन से हार गया और श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गया. दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा:
एक प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के रूप में उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है और नेतृत्व क्षमता की झलक भी दिखाई है, लेकिन उनकी असली परीक्षा अब होगी यह वह मौका है जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनकी दिशा तय करेगा.
गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं. कप्तान न केवल अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है. इसका मतलब है टीम को मैदान पर अनुशासित बनाए रखना. भारत एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता. सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में शानदार होती हैं. वे आसानी से रन नहीं देते। वे मौके नहीं गंवाते.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें