Last Updated:
Maruti e Vitara Launch Date: मारुति सुजुकी ई विटारा भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होगी. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.1-इंच डिजिटल क्लस्टर, लेवल 2 ADAS, 7 एयरबैग्स और 360-डिग्री कैमरा है. दो बैटरी ऑप्शंस उपलब्ध है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मारुति सुजुकी ई विटारा 3 सितंबर को लॉन्च होगी.
- ई विटारा में 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलने वाली है.
- ई विटारा दो बैटरी ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी.
3 सितंबर को होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी ई विटारा भारत में 3 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. मेड-इन-इंडिया सुजुकी ई विटारा ने पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में आधिकारिक डेब्यू किया था. इस बीच, ई विटारा को पिछले कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. ई विटारा सुजुकी की नई “हाई-टेक एंड एडवेंचर” डिजाइन फिलॉसफी को दिखाती है, जो इमोशनल वर्सटाइल क्रूजर कॉन्सेप्ट पर आधारित है.
कैबिन के अंदर, ई विटारा में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं. खास बात यह है कि ई विटारा भारत में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) से लैस होने वाला पहला मारुति सुजुकी मॉडल होगा.
360-डिग्री कैमरा
सेफ्टी के मामले में, एसयूवी 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और कई सेफ्टी फीचर से लैस है. ई विटारा को टोयोटा के साथ मिलकर डिवेलप किए गए नए हियरटेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और इन्वर्टर को मिलाकर इंटिग्रेटेड EXL है, जो लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी से पावर्ड है. यह सेटअप शार्प परफॉर्मेंस के लिए इंजीनियर किया गया है.
दो बैटरी ऑप्शंस
मारुति सुजुकी ई विटारा को दो बैटरी ऑप्शंस के साथ पेश करेगी—49 kWh और 61 kWh. 49 kWh वेरिएंट विशेष रूप से 2WD सेटअप के साथ उपलब्ध है और 142 bhp और 189 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. 61 kWh वेरियंट दो कॉन्फ़िगरेशन में आता है: एक सिंगल-मोटर 2WD जो 172 bhp और 189 Nm देता है, और एक डुअल-मोटर AWD वेरिएंट—जो रेंज के टॉप पर स्थित है—181 bhp और 300 Nm का टॉर्क ऑफर करता है.