खुफिया विभाग में करियर की शुरुआत, IB में निकली हजारों पदों पर भर्तियां

खुफिया विभाग में करियर की शुरुआत, IB में निकली हजारों पदों पर भर्तियां


IB ACIO Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में अधिकारी की नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,717 पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, तो 10 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है (10 अगस्त 2025 तक). आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी—SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. इसके अलावा, पूर्व सैनिक, विभागीय कर्मचारी आदि को भी सरकारी नियमों के अनुरूप अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

चयन होने पर मिलने वाली सैलरी

चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-7 (7वें वेतन आयोग) के अनुसार वेतन मिलेगा, जो 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह के बीच होगा. इसके अलावा HRA, DA, TA और विशेष सुरक्षा भत्ता जैसे अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी.
टियर-I (100 अंक) – एक वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा, जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एबिलिटी, लॉजिकल एनालिसिस, अंग्रेजी और जनरल स्टडीज शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी और गलत उत्तर पर 0.25 नकारात्मक अंक काटे जाएंगे.

टियर-II (50 अंक) – एक वर्णनात्मक परीक्षा, जिसमें निबंध लेखन और अंग्रेजी में समझ (Comprehension) शामिल होगा.
इंटरव्यू (100 अंक) – इसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व, प्रस्तुति और खुफिया सेवाओं के प्रति उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…



Source link