इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,717 पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, तो 10 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
योग्यता और आयु सीमा
चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-7 (7वें वेतन आयोग) के अनुसार वेतन मिलेगा, जो 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह के बीच होगा. इसके अलावा HRA, DA, TA और विशेष सुरक्षा भत्ता जैसे अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
टियर-I (100 अंक) – एक वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा, जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एबिलिटी, लॉजिकल एनालिसिस, अंग्रेजी और जनरल स्टडीज शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी और गलत उत्तर पर 0.25 नकारात्मक अंक काटे जाएंगे.
टियर-II (50 अंक) – एक वर्णनात्मक परीक्षा, जिसमें निबंध लेखन और अंग्रेजी में समझ (Comprehension) शामिल होगा.
इंटरव्यू (100 अंक) – इसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व, प्रस्तुति और खुफिया सेवाओं के प्रति उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाएगा.