Last Updated:
ग्रेग चैपल का कहना है कि शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा तो अब शुरू होने वाली है. चैपल ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच टेस्ट कप्तान के रूप में गिल की दिशा तय करेंगे. भारत और इंग्लैंड के…और पढ़ें
शुभमन गिल को ग्रेग चैपल की चेतावनी.
हाइलाइट्स
- गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में 1-2 से पीछे है
- चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा
- ग्रेग चैपल ने गिल को दी वॉर्निंग
नई दिल्ली. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल का मानना है कि गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. और युवा कप्तान के रूप में अपनी क्षमता की झलक दिखाई है. लेकिन उनकी असली परीक्षा अब शुरू होगी जबकि भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पीछे चल रहा है.
ग्रेग चैपल (Greg Chappell) चाहते हैं कि गिल अपने प्रदर्शन से टीम के लिए मानदंड स्थापित करें. उन्होंने कहा, ‘गिल को यह दिखाना होगा कि वह भारत को किस तरह की टीम बनना चाहते हैं. कप्तान न केवल अपनी बातों से बल्कि अपने प्रदर्शन और स्पष्ट मानदंडों से टीम के अंदर माहौल तय करता है. इसका मतलब है टीम को मैदान पर अनुशासित बनाए रखना. भारत एक बार फिर खराब क्षेत्ररक्षण वाली टीम बनने का जोखिम नहीं उठा सकता. सर्वश्रेष्ठ टीमें मैदान में शानदार होती हैं. वे आसानी से रन नहीं देते. वे मौके नहीं गंवाते.’
चैपल चाहते हैं कि गिल उस टीम के चयन में दृढ़ रहें जो उन्हें लगता है कि उनके लिए मैच जीत सकती है. उन्होंने कहा, ‘चयनकर्ता और गिल जिन खिलाड़ियों का चयन करते हैं उन पर उन्हें भरोसा बनाए रखना होगा. उन्हें खिलाड़ियों के एक मुख्य समूह की पहचान करनी होगी जिन पर उन्हें विश्वास रहे कि वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उन्हें अपनी स्पष्ट योजना बनानी होगी और प्रत्येक खिलाड़ी को उसकी भूमिका से अवगत कराना होगा. टीम में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका पता होनी चाहिए. उसे यह पता होना चाहिए कि उससे क्या अपेक्षा की जा रही है.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें