आकाश गुर्जर को गैंगस्टर बंटी भदौरिया का साथी होने पर बेरहमी से पीटा गया।
ग्वालियर में गैंगस्टर बंटी भदौरिया के साथी पर चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार शाम 5 बजे उस समय की है। गैंगस्टर का साथी नवीन पार्क के पास से गुजर रहा था। तभी चार बदमाश आए और पूछा कि बंटी भदौरिया के साथ में रहता है क्या? जैसे ही उसने ह
.
गैंगस्टर का दोस्त किसी तरह जान बचाकर भागा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। पुलिस ने घायल आकाश गुर्जर की शिकायत पर चार हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है।
बंटी को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था शहर के हजीरा इलाके में कांच मील निवासी 21 वर्षीय आकाश पुत्र मुरारी गुर्जर, भोला सिकरवार हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर बंटी भदौरिया से उसकी दोस्ती है। हाल ही में भोला सिकरवार की हत्या में गैंगस्टर बंटी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा था।
इसके बाद से माना जा रहा था कि बदमाशों के इन दोनों खेमों के बीच गैंगवार को विराम मिल गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों गैंग एक दूसरे के साथियों को टारगेट कर रहे हैं। आकाश गुर्जर शाम को नवीन पार्क आया था।
यहां पर उसे युवराज सिंह कुशवाह, राजवीर सिंह चौहान, अंशु पटेल व रानू सिकरवार ने घेर लिया। यहां चारों ने आकाश से पूछा कि तू बंटी भदौरिया का साथी है, उसके हां कहते ही चारों लात घूसों से उस पर टूट पड़े। उसे सड़क पर बेरहमी से पीटा। आकाश ने बचने के लिए दौड़ लगाई तो फिर पकड़कर पीटा।
हमले में उसका सिर फोड़ दिया और चेहरे पर भी चोट आई है। किसी तरह आकाश ने खुद को बचाया और हमलावरों से बचकर भागा। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे।
भोला गैंग के बताए गए हैं हमलावर जब पुलिस स्पॉट पर पहुंची और हमलावरों के नाम सामने आए तो पता लगा कि यह तो मृतक बदमाश भोला सिकरवार गैंग के सदस्य हैं। आकाश पर हमला करने की वजह भी भोला सिकरवार हत्याकांड का मास्टरमाइंड बंटी से उसकी दोस्ती होना बताई जा रही है।
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने कहा-
आकाश गुर्जर नाम के युवक पर चार युवकों ने हमला किया है। घायल का मेडिकल कराने के बाद हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हमलावर हाथ नहीं आए हैं। मामले की पड़ताल की जा रही है।