छात्राओं से विवाद के बाद टीचर्स का प्राचार्य को समर्थन: रायसेन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, सुरक्षा गार्ड की मांग उठाई – Raisen News

छात्राओं से विवाद के बाद टीचर्स का प्राचार्य को समर्थन:  रायसेन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, सुरक्षा गार्ड की मांग उठाई – Raisen News



शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में शुक्रवार को छात्राओं और प्राचार्य के बीच हुए विवाद के बाद शनिवार को शिक्षकों ने प्राचार्य के समर्थन में मोर्चा संभाल दिया। शनिवार शाम को जिले के सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और स्कूल म

.

ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि शुक्रवार की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो चुकी है। उन्होंने स्कूल परिसर में सुरक्षा गार्ड तैनात करने, अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने और प्राचार्य स्वाति चौहान को यथावत कार्य करने की अनुमति देने की मांग की। साथ ही शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।

शिक्षकों का कहना है कि वे विद्यार्थियों से परीक्षा परिणाम और पढ़ाई के स्तर को सुधारने को लेकर चर्चा करते हैं। लेकिन अगर छात्र इस तरह विरोध में सड़क पर उतरने लगेंगे, तो इससे शिक्षकों का मनोबल गिरता है और शैक्षणिक माहौल भी प्रभावित होता है।

स्कूल से बाहर जाने से रोका था शुक्रवार दोपहर प्राचार्य स्वाति चौहान ने लंच टाइम में छात्राओं को सुरक्षा कारणों से स्कूल से बाहर जाने से रोका था। इस पर छात्राओं संजना लोधी, श्रद्धा सेन, भूमि दांगी और सिमरन धाकड़ ने प्राचार्य पर मारपीट के आरोप लगाए।

घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक अश्विनी पटेल कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे और छात्राओं के साथ मिलकर स्कूल के सामने सड़क पर करीब 45 मिनट तक चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने प्राचार्य को हटाने और जिला शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की।

बाद में एसडीओपी और जिला शिक्षा विभाग की सहायक संचालक के आश्वासन के बाद छात्राएं और कार्यकर्ता शांत हुए और जाम हटाया गया था।



Source link