Last Updated:
कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड भारत में टेस्ला का पहला फाइनेंसर होगा. ग्राहक टेस्ला की वेबसाइट और ऐप से फाइनेंस ऑप्शंस जान सकते हैं. KMPL 24 राज्यों में 161 ब्रांच के साथ प्रमुख कार फाइनेंसर है.
हाइलाइट्स
- कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड टेस्ला का पहला फाइनेंसर बना.
- टेस्ला Model Y की EMI 85,259 रुपये होगी.
- टेस्ला की वेबसाइट से फाइनेंस ऑप्शंस जान सकते हैं.
24 राज्य, 161 ब्रांच
KMPL, कोटक महिंद्रा बैंक की एक सहायक कंपनी है, जो 1996 से भारत के कार फाइनेंस मार्केट में एक प्रमुख खिलाड़ी रही है. कंपनी ने 2018 में टू-व्हीलर लोन देना शुरू किया और 2022 में लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी की सुविधा कंपनी ने देना शुरू की. वर्तमान में भारतीय के 24 राज्यों में बैंक की 161 ब्रांच हैं और कई ऑटोमोबाइल ब्रांड्स के साथ एक फाइनेंसर के तौर पर KMPL जुड़ा हुआ है.
KMPL नए और यूज्ड पैसेंजर कार के लिए और टू-व्हीलर्स के लिए फाइनेंस सर्विस ऑफर करता है, साथ ही ऑटो डीलरों को होलसेल फाइनेंस ऑप्शन भी कोटक महिंद्रा की ओर से ऑफर किया जाता है. इसके अलावा रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी लोन सर्विस ऑफर करता है.
टेस्ला के लिए मंथली EMI और डाउनपेमेंट
टेस्ला का मिड रेंज बेस मॉडल वर्तमान में 61.07 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) की कीमत पर उपलब्ध है. अगर आप इसे EMI पर खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपकी मंथली EMI लगभग 85,259 रुपये होगी – 20 लाख रुपये की डाउन पेमेंट, 5 साल का लोन टेन्योर और 9% ब्याज दर मानकर इसे कैलकुलेट किया गया है, जो काफी स्टैंडर्ड है. टेस्ला की वेबसाइट आप अपने लोन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब EMI प्लान चुन सकें.