ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत: सतना में टक्कर मारकर भागा चार पहिया वाहन चालक; पहले भी हुए हादसे – Satna News

ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत:  सतना में टक्कर मारकर भागा चार पहिया वाहन चालक; पहले भी हुए हादसे – Satna News



सतना में नेशनल हाईवे क्रमांक 39 पर शुक्रवार देर रात बरेठिया के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक प्रजापति पिता बद्री विशाल प्रजापति, निवा

.

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक बुलेट से नागौद की ओर से सतना की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 6157 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।

बरेठिया क्षेत्र में पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हाईवे पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल के उपाय और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

इलाज की कोशिश, लेकिन नहीं बची जान हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन पहुंचे अस्पताल, शव भेजा गया मरचुरी घटना की सूचना मिलते ही अभिषेक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद शव को मरचुरी में रखवाया गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस जांच में जुटी अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी नागौद थाना पुलिस को दी है। शनिवार को युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।



Source link