निवाड़ी जिले में शनिवार को आपसी रंजिश का मामला हिंसक हो गया। पृथ्वीपुर के नीमटा गांव के पास बदमाशों ने एक परिवार पर हमला कर दिया।
.
घटना में 20 साल का आकाश अहिरवार अपने परिजनों संजय, अनिल और शीला अहिरवार के साथ कमलेश के ट्रैक्टर से चौकी चौमो जा रहा था। नीमटा गांव के पास बाइक सवार सत्यम यादव, शिवम यादव, राजू यादव और छोटू यादव ने ट्रैक्टर रोक लिया।
पत्थरों से हमला किया
सत्यम ने पत्थर से आकाश के सिर पर वार किया। छोटू यादव ने बकिया से महिला शीला पर हमला किया। संदीप और सतेन्द्र यादव ने पत्थरों से हमला किया। संजय और अनिल अहिरवार को भी चोटें आईं।
घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 6 बाइक पर सवार टैक्टर का पीछा करते साफ दिख रहे हैं। एक बाइक पर धारदार हथियार बांधा हुआ था। ट्रॉली में सवार लोग खुद को बचाते नजर आ रहे हैं।
मोहल्ले के सुरेंद्र अहिरवार और दयाराम अहिरवार ने बीच-बचाव किया। हमलावर धमकी देकर फरार हो गए।
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सत्यम यादव, शिवम यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।