नीमच सिटी पुलिस ने शनिवार को डामर टैंक से 486 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त पकड़ा है। साथ ही एक कमांडर जीप और डामर टैंक भी जब्त किया है।
.
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 19 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी। एक कमांडर जीप (आरजे 09 सी 2014) के पीछे डामर टैंक में अवैध मादक पदार्थ ले जाया जा रहा था।
डामर टैंक और जीप जिससे ले जा रहे थे डोडाचूरा।
सूचना के आधार पर नीमच-मनासा नाका आम रोड पर नाकाबंदी की गई। तलाशी के दौरान पुलिस को डामर टैंक के अंदर 486 किलो डोडाचूरा मिला। मौके से 25 वर्षीय सुरेश पिता कारुलाल भील को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ग्राम नेवड़ का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।