डेढ़ साल के बच्चे ने गलती से पीया जहर,मौत: एमवाय लेकर आए परिजन, भिंड का रहने वाला है परिवार – Indore News

डेढ़ साल के बच्चे ने गलती से पीया जहर,मौत:  एमवाय लेकर आए परिजन, भिंड का रहने वाला है परिवार – Indore News



इंदौर के पास खुडै़ल में एक डेढ़ साल के बच्चे की जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई। उसने गुरुवार रात डेढ़ बजे घर के बाहर बरामदे में रखी बोतल उठाकर मुंह में ले ली। मुंह से खून निकलने पर नजदीक के निजी अस्पताल लेकर आया गया। यहां से उसे एमवाय भेजा गया। यहां द

.

खुडै़ल पुलिस के मुताबिक डेढ़ साल के प्रियांश को उसके पिता ओमकार व परिवार के लोग रात करीब 11 बजे एमवाय लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि प्रियांश पड़ोसी के बच्चो के साथ खेल रहा था। इस दौरान बाहर एक बोतल में कीटनाशक दवाई रखी थी। जिसे प्रियांश ने उठाकर पी ली थी। कुछ देर बाद उसके मुंह से खून निकला तो उसकी मां ने उसे देखा। बाद में उसे लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे। यहां कुछ देर डॉक्टरों ने आईसीयू में उपचार किया। फिर बच्चे को एमवाय ले जाने की सलाह दी।

प्रियांश के पिता बारदाना बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। परिवार मूल रूप से भिंड के पास बरथरा ग्राम में रहता है। ओमकार का बड़ा बेटा 7 साल का है। वह दादा-दादी के साथ रहता है। एक 8 साल की बेटी खुड़ैल में साथ में रहती है। ओमकार के मुताबिक करीब 7 माह पहले ही नौकरी करने को लेकर वह परिवार के साथ इंदौर आया था। डॉक्टरों ने शव को मॉर्चुरी रूम में रखवाया है। शनिवार को बच्चे का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।



Source link