दतिया में 24 घंटे में 376 लीटर अवैध शराब जब्त: तीन महिलाओं समेत छह गिरफ्तार, तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई – datia News

दतिया में 24 घंटे में 376 लीटर अवैध शराब जब्त:  तीन महिलाओं समेत छह गिरफ्तार, तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस-आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई – datia News


दतिया जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में दतिया, भगुवापुरा और बसई थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 376 लीटर से अधिक देशी शराब जब्त की गई है। इस दौरान छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और शराब

.

तीन महिलाएं गिरफ्तार, 66 लीटर शराब बरामद आबकारी विभाग ने जिला अस्पताल के पीछे, चुंगी टेक और करन सागर ताल के पास दबिश देकर हंसो कंजर, विशाखा कंजर और केशोबाई कंजर को गिरफ्तार किया। इनसे 66 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹13,200 है।

पुलिस गिरफ्त में तीनों महिलाएं।

युवक से सात पेटी शराब और बाइक जब्त भगुवापुरा थाना पुलिस ने चीना निवासी धर्मेंद्र किरार को पकड़ा। उसके पास से 7 पेटी देशी शराब (प्लेन) जब्त की गई, जिसकी कीमत ₹28,000 है। तस्करी में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक भी जब्त हुई।

दो तस्करों से 303 पैकेट ‘रसभरी’ शराब जब्त बसई थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में देवरी (शिवपुरी) निवासी जयराम लोधी और नयाखेड़ा (दतिया) निवासी कृपाल लोधी को गिरफ्तार किया। उनसे 303 पैकेट ‘रसभरी’ देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹16,000 है। एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक भी जब्त की गई। कुल मशरूका ₹66,665 आंका गया है।

बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी।

बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी।

सभी पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस या आबकारी विभाग को दें।



Source link