Last Updated:
Burhanpur 5 Star Hotel: बुरहानपुर में मौजूद एक ऐतिहासिक होटल जिसकी बनावट ऐसी है कि कमरे के अंदर और बाहर के तापमान में 5 डिग्री का अंतर रहता है. जानिए कैसे यह पुराना 5 सितारा होटल आज भी पर्यटकों को चौंका देता है…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर का ऐतिहासिक होटल प्राकृतिक रूप से ठंडा रहता है.
- होटल की मोटी दीवारें और दोहरी छतें सूरज की गर्मी रोकती हैं.
- अब्दुल रहीम खान-ए-खाना ने इस होटल का निर्माण करवाया था.
मोहन ढाकले/ बुरहानपुर: आपने आधुनिक एयर कंडीशनर तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने किसी ऐसे पुराने होटल के बारे में सुना है जो बिना किसी तकनीक के प्राकृतिक रूप से ठंडा रहता हो? बुरहानपुर के अंडा बाजार क्षेत्र में स्थित एक ऐसा ही ऐतिहासिक 5-सितारा होटल है, जिसकी बनावट आज भी सबको हैरान कर देती है.
इतिहासकारों की जुबानी:
किसने कराया निर्माण?
आज भी मौजूद है ठंडक