दुकान से 95 हजार चोरी करते युवक रंगे हाथ पकड़ाया: शिवपुरी में जेब से 45 हजार मिले, दुकानदार ने रस्सी से हाथ बांधकर पुलिस को सौंपा – Shivpuri News

दुकान से 95 हजार चोरी करते युवक रंगे हाथ पकड़ाया:  शिवपुरी में जेब से 45 हजार मिले, दुकानदार ने रस्सी से हाथ बांधकर पुलिस को सौंपा – Shivpuri News



शिवपुरी के राजेश्वरी रोड स्थित डिस्पोजल की दुकान में शनिवार शाम 5 बजे एक युवक 95 हजार रुपए चोरी करते पकड़ा गया। आरोपी की पहचान सईसपुरा निवासी जुवेर खान के रूप में हुई। दुकानदार रवि जैन ने युवक को रस्सी से बांधकर कोतवाली पुलिस के हवाले किया।

.

दुकानदार रवि जैन ने बताया कि वह दुकान में सामान जमा कर रहे थे, तभी उन्होंने एक अनजान युवक को दुकान के अंदर देखा। पूछने पर वह बहाना बनाकर निकलने लगा, लेकिन उसी दौरान उसके लोअर से 500-500 रुपए की गड्डी गिर गई।

गल्ले से गायब थे 95 हजार रुपए रवि जैन ने तुरंत गल्ला चेक किया, तो उसमें रखे ₹95 हजार गायब मिले, जो कुछ देर पहले ही एक ग्राहक से लिए थे। दुकानदार ने युवक को पकड़ लिया और तलाशी में उसकी जेब से 45 हजार रुपये मिले। पूछताछ में उसने बाकी रकम छिपाने और चोरी की बात कबूल की।

रस्सी से बांधकर पुलिस को सौंपा दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आरोपी के हाथ रस्सी से बांधकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ चोरी के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।



Source link