मुरैना । दैनिक भास्कर ने बारिश के सीजन में तुलसी के पौधे रोपने के लिए समाचार–पत्र के माध्यम से जो नवाचार किया है वह ग्रीन मुरैना की दिशा में सराहनीय पहल है। शुक्रवार को जितने घरों, प्रतिष्ठानों व दफ्तरों में अखबार के माध्यम से तुलसी के बीच पहुंचे वहा
.
महापौर शारदा सोलंकी ने अपने निवास पर गमले में तुलसी के बीजों को रोपते हुए प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि एक घर में गृहणी यदि तुलसी को लगाए तो उसके सौभाग्य के लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं। इस दौरान दोनों ने दैनिक भास्कर की इस पहल को सराहा।