Last Updated:
Omkareshwar Mandir: एमपी के खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर तीर्थ ‘ॐ’ के आकार में बना द्वीप है. यह 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है और यहां प्राकृतिक चमत्कार व धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.
हाइलाइट्स
- ओंकारेश्वर द्वीप नर्मदा नदी के बीच स्थित है.
- द्वीप का ज्यामितीय रूप “ॐ” जैसा प्रतीत होता है.
- ओंकारेश्वर मंदिर नागर शैली में बना है.
क्या आपने कभी नदी के बीच ‘ॐ’ के आकार में बने द्वीप को देखा है? अगर नहीं, तो आपको ओंकारेश्वर जरूर जाना चाहिए. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित यह तीर्थस्थान न केवल 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है, बल्कि इसका प्राकृतिक स्वरूप भी लोगों को चौंका देता है.
पौराणिक कहानियों से जुड़ा है ‘ॐ’ का रहस्य
मंदिर की भव्यता भी करती है आकर्षित
सावन में भक्तों की भारी भीड़
प्राकृतिक और ऐतिहासिक महत्व