नारकोटिक्स-विभाग में पहली बार CBI का ट्रैप, दलाल भी पकड़ाया: किसान से 1 करोड़ घूस मांगी, 44 लाख लिए, उज्जैन का नारकोटिक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार – Neemuch News

नारकोटिक्स-विभाग में पहली बार CBI का ट्रैप, दलाल भी पकड़ाया:  किसान से 1 करोड़ घूस मांगी, 44 लाख लिए, उज्जैन का नारकोटिक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार – Neemuch News



नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्टाचार पर पहली बार सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। एंटी करप्शन ब्रांच ने उज्जैन में पदस्थ नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह उसके दलाल को गिरफ्तार किया है।

.

डूंगला के सांगरिया गांव निवासी किसान मांगीलाल गुर्जर ने 15 जुलाई को सीबीआई जयपुर में शिकायत की थी। उसने बताया कि 27 मार्च को नारकोटिक्स अधिकारी महेंद्र सिंह ने उसकी कृषि भूमि पर छापा मारा।

इसके बाद किसान को डूंगला के आलाखेड़ी निवासी दलाल जगदीश मेनारिया से संपर्क करने को कहा गया। जगदीश ने बताया कि खेत से 400 किलो डोडाचूरा मिला है। जेल से बचना है तो 1 करोड़ रु. देने होंगे। किसान ने डरकर 44 लाख रु. दे दिए थे।

9 लाख की मांग बाकी थी। सीबीआई ने गुरुवार को ट्रैप की योजना बनाई। दलाल को किसान से 3 लाख लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसी रात नीमच से महेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया गया। दोनों को चित्तौड़गढ़ लाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड देकर जोधपुर भेजने की अनुमति दी।



Source link