पठान बंधु मधुबनी में खोल रहे अकादमी, क्रिकेट में धमाका मचाएंगे बिहार के बच्चे

पठान बंधु मधुबनी में खोल रहे अकादमी, क्रिकेट में धमाका मचाएंगे बिहार के बच्चे


Last Updated:

Madhubani Cricket Academy News: भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान और यूसुफ पठान बिहार के मधुबनी में क्रिकेट अकादमी खोल रहे हैं, जिससे छोटे शहरों के बच्चों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग मिलेगी. रजिस्ट्रेशन शुरू है और जुलाई…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • इरफान और यूसुफ पठान मधुबनी में क्रिकेट अकादमी खोल रहे हैं.
  • रजिस्ट्रेशन शुरू, जुलाई के अंत तक उद्घाटन की उम्मीद.
  • छोटे शहर के बच्चों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग मिलेगी.
मधुबनी: क्रिकेट एक ऐसा गेम है, जिसका नशा हर भारतवासी के सिर चढ़ कर बोलता है. हालांकि सालों से बदहाल बिहार की व्यवस्था ने ना जाने कितने आंखों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब इसकी अगली पीढ़ी बर्बाद होने से बच जाएगी और बहुत कम समय में ऐसा समय भी आएगा. जब इंटरनेशनल क्रिकेट में बिहार के छोटे-छोटे शहरों के बच्चों की भी धमक दिखाई देगी.

जी हां! बिल्कुल सही सुना आपने. देश के जाने माने पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान ऐसी ही स्कीम्स बिहार के उन छोटे शहरों के बच्चों के लिए लेकर आए हैं, जिससे ये बच्चे ट्रेंड एक्सपीरियंस्ड कोच से ट्रेनिंग लेकर विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम कर सकते हैं. पठान बंधु जल्द ही बिहार के इस शहर में अपना एकेडमिक्स ओपन करने जा रहे हैं.

जानें कहां खुलने जा रहा अकादमी

पठान ब्रदर्स ‘नाम की अकादमी अब मधुबनी के इंडियन पब्लिक स्कूल कैंपस में खुलने जा रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही प्रारंभ है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने इसका उद्घाटन भी करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि इरफान पठान और यूसुफ पठान देशभर के छोटे बड़े शहरों में अपनी अकादमी ओपन कर रहे हैं, जिससे प्रतिभावान बच्चों को खेलने में कोई बाधा ना आए. इस कड़ी में दोनों भाइयों ने मिलकर बिहार के मधुबनी में भी क्रिकेट अकादमी खोलने की योजना बनाई है.

जानें कितने बच्चों का होगा नामांकन

नामांकन को लेकर संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू है. इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. ग्राउंड तैयार किए जा रहे हैं. जगह-जगह नेट्स लगाए गए हैं. एक बार पठान बंधु भी इस जगह पर आ चुके हैं और उचित दिशानिर्देश समय-समय पर मिलता रहता है. उम्मीद है कि इसे जुलाई के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा.

ऐसे में उम्मीद यह भी की जा रही है कि अब छोटे शहर के बच्चों को भी जल्द ही विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और सुविधाएं पठान ब्रदर्स के जरिए मिल पाएगी और उनके सपनों को भी पंख लग सकेगा.

homecricket

पठान बंधु मधुबनी में खोल रहे अकादमी, क्रिकेट में धमाका मचाएंगे बिहार के बच्चे



Source link